मथुरा

मथुरा में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, आवाजाही ठप, कई ट्रेनों के रूट बदले तो कई रद्द; देखें लिस्ट

सुजीत गुप्ता
22 Jan 2022 12:12 PM IST
मथुरा में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, आवाजाही ठप, कई ट्रेनों के रूट बदले तो कई रद्द; देखें लिस्ट
x

मथुरा में आगरा-दिल्ली रूट पर शनिवार की सुबह मालगाड़ी पलट गई। 15 डिब्बे डिरेल होने से रूट पर ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया है। तीन ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं, वहीं 16 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। भूतेश्वर वृंदावन रोड स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ है। हादसा सुबह 4 बजे का बताया जा रहा है। दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-चेन्नई की ट्रेनें बाधित हैं। रेलवे की रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। सूचना मिलते ही डीआरएम आनंद स्वरूप सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। ट्रैक को खाली करने का काम रात में ही शुरू कर दिया गया था और सुबह तक जारी था। दुर्घटना के चलते दर्जनों ट्रेनों को डायवर्ट कर निकाला गया।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि वंडर सीमेंट साइडिंग राजस्थान से गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी के 15 डिब्बे मथुरा-पलवल मुख्य मार्ग पर वृंदावन रोड-भूतेश्वर स्टेशनों के मध्य पटरी से उतर गए। इससे तीनों लाइन (अप, डाउन एवं तीसरी लाइन) बाधित हो गई।

निरस्तीकरण

1. गाड़ी संख्या 04496 पलवल -आगरा कैंट, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को

2. गाड़ी संख्या 04419 मथुरा-गाज़ियाबाद, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को

3. गाड़ी संख्या 12050 निजामुद्दीन-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को

4. गाड़ी संख्या 12049 वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन -निज़ामुद्दीन, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को

5. गाड़ी संख्या 12280 नई दिल्ली -ग्वालियर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को

6. गाड़ी संख्या 12279 ग्वालियर -नई दिल्ली यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को

7. गाड़ी संख्या 12059 कोटा -निज़ामुद्दीन यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को

8. गाड़ी संख्या 12060 निज़ामुद्दीन -निज़ामुद्दीन यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को

9. गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली -रानी कमलापति स्टेशन यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को

10. गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति स्टेशन -नई दिल्ली यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को

11. गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन -दुर्ग- यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को

12. गाड़ी संख्या 04495 आगरा कैंट -पलवल यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को

मार्ग परिवर्तन

1. गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति स्टेशन -नई दिल्ली को आगरा कैंट -एत्मादपुर -मितावली -गाज़ियाबाद -नई दिल्ली के रास्ते

2. गाड़ी संख्या 14623 छिंदवाड़ा -फिरोजपुर को आगरा कैंट -एत्मादपुर -मितावली -गाज़ियाबाद के रास्ते

3. गाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर को आगरा कैंट -एत्मादपुर -मितावली -गाज़ियाबाद के रास्त

4. गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को गाज़ियाबाद -अलीगढ़ -मितावली -एत्मादपुर -आगरा कैंट के रास्ते

5. गाड़ी संख्या 12722 निज़ामुद्दीन -हैदराबाद एक्सप्रेस को गाज़ियाबाद -अलीगढ़ -मितावली -एत्मादपुर -आगरा कैंट के रास्ते

6. गाड़ी संख्या 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस को गाज़ियाबाद -अलीगढ़ -मितावली -एत्मादपुर -आगरा कैंट के रास्ते

7. गाड़ी संख्या 19325 इंदौर -अमृतसर को आगरा कैंट-एत्मादपुर-मितावली -खुर्जा-हापुड़-मेरठ सिटी के रास्ते

8. गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर -निज़ामुद्दीन को आगरा कैंट-एत्मादपुर -मितावली -गाज़ियाबाद -निज़ामुद्दीन के रास्ते

9. गाड़ी संख्या 12155 भोपाल -नई दिल्ली को आगरा कैंट-एत्मादपुर -मितावली -गाज़ियाबाद -निज़ामुद्दीन के रास्ते

10. गाड़ी संख्या 22221 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस -निज़ामुद्दीन को आगरा कैंट-एत्मादपुर-मितावली -गाज़ियाबाद -निज़ामुद्दीन के रास्ते

11. गाड़ी संख्या 11078 जम्मूतवी -पुणे को गाज़ियाबाद -अलीगढ- मितावली -एत्मादपुर -आगरा कैंट के रास्ते

12. गाड़ी संख्या 12627 बंगलुरू -नई दिल्ली को आगरा कैंट-एत्मादपुर -मितावली -गाज़ियाबाद के रास्ते

13 गाड़ी संख्या 12433 चेन्नई -निज़ामुद्दीन को आगरा कैंट-एत्मादपुर -मितावली -गाज़ियाबाद के रास्ते

14. गाड़ी संख्या 12269 चेन्नई -निज़ामुद्दीन को आगरा कैंट-एत्मादपुर -मितावली -गाज़ियाबाद के रास्ते

15. गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर -निज़ामुद्दीन को आगरा कैंट-एत्मादपुर -मितावली -गाज़ियाबाद के रास्ते

16. गाड़ी संख्या 18477 पुरी - योगनगरी ऋषिकेश को आगरा कैंट -मितावली -एत्मादपुर -खुर्जा- हापुड़- मेरठ सिटी के रास्ते

17. गाड़ी संख्या 2629 यशवंतपुर-निज़ामुद्दीन को आगरा कैंट-एत्मादपुर -मितावली -खुर्जा- हापुड़- मेरठ सिटी के रास्ते

18. गाड़ी संख्या 14624 फिरोज़पुर-छिंदवाड़ा को गाज़ियाबाद-अलीगढ़-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट के रास्ते

Next Story