मथुरा NH 2 पर दर्दनाक हादसा: खड़े ट्रक में घुसा टेम्पो, 6 की मौत 8घायल
अभी अभी मिल रही खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के एनएच 2 पर एक बड़ी दुर्घटना हो गई. वाकया उस समय हुआ जब एक सवारियों से भरा टेम्पो एक खड़े ट्रक से पिछले हिस्से से जा टकराया. टकराते ही चीख पुकार मच गई मौके पर ही 6 लोंगों ने तडफ तडफ कर दम तोड़ दिया. घटना स्थल का ह्रदयविदारक द्रश्य देख लोग द्रवित हो गये.
घटनास्थल पर मौजूद लोंगों के मुताबिक टेम्पो के ट्रक से टकराने की एक जोरदार आवाज के साथ लोग इधर उधर सडक पर लुढक गये और कुछ लोग टेम्पो में ही फंस गये. जब देखा गया तो 6 लोग मौत के मुंह में समा चुके थे, यह घटना मथुरा दिल्ली हाइवे पर छाता कोतवाली की पेप्सीकोला फैक्ट्री के सामने हुआ. 8 घायलों को तुरंत ही आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. इतनी बड़ी घटना होने से क्षेत्र में मायूसी का महौल हो गया.
सभी मृतक और घायल सभी सवेरे सवेरे बाजार और अपने कार्य के लिए घर से निकले थे. किसे पता था कि अब में घर नहीं लौटूंगा.