मथुरा

Mathura: भीषण सड़क हादसे में नहर में गिरी कार, चार लोगों की दर्दनाक मौत

Arun Mishra
15 Nov 2020 9:08 AM IST
Mathura: भीषण सड़क हादसे में नहर में गिरी कार, चार लोगों की दर्दनाक मौत
x

मथुरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां थाना शेरगढ़ क्षेत्र में पुलिया से टकराकर ईको गाड़ी नहर में गिर गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कोसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. चारों की हालत नाजुक बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि कार में 8 लोग सवार थे. पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को कोसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद से मृतकों के घर में कोहराम मच गया.

एक परिवार के चार लोगों की मौत

इस हादसे में कुंवर पाल पुत्र किशोरी लाल, ऋषि पुत्र किशोरी, मोहन श्याम निवासी गांव हसनपुर (हरियाणा), लक्ष्मी नारायण पुत्र राजेंद्र निवासी उझानी (बदायूं) की मौके पर ही मौत हो गई. अंशु पुत्र अशोक, पलक पुत्री सोनू, भीम पुत्र सोनू और हेमंत घायल हुए हैं.

शेरगढ़ थाना प्रभारी अनुज मलिक ने बताया कि पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. घटना की जांच की जा रही है. मौत की सूचना मिलने पर पूरे गांव में सन्नाठा पसरा हुआ है.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story