मथुरा

हेमा मालिनी के ल‍िए प्रचार करने मथुरा पहुंचे धर्मेंद्र, हेमा के चुनाव जीतने पर कही ये बड़ी बात!

Special Coverage News
14 April 2019 2:25 PM IST
हेमा मालिनी के ल‍िए प्रचार करने मथुरा पहुंचे धर्मेंद्र, हेमा के चुनाव जीतने पर कही ये बड़ी बात!
x
हेमा माल‍िनी के चुनाव में जीत-हार के सवाल पर धर्मेंद्र ने कहा, हेमा सांसद बनने वाली नहीं, बन गई हैं.

मथुरा : बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इन द‍िनों हेमा माल‍िनी पूरी तरह से चुनाव प्रचार में जुटीं हैं. लेकिन चुनावी मैदान में हेमा माल‍िनी का साथ देने के लिए उनके पत‍ि एक्टर धर्मेंद्र भी मथुरा पहुंच गए हैं. हेमा माल‍िनी के चुनाव में जीत-हार के सवाल पर धर्मेंद्र ने कहा, हेमा सांसद बनने वाली नहीं, बन गई हैं. मैं यहां उनके प्रचार के लिए आया हूं. जब भी कोई काम नेक द‍िल से किया जाता है उसका पर‍िणाम अच्छा होता है. हेमा ने भी वही किया है.

मथुरा में हेमा मालिनी को इस बार महागठबंधन से कड़ी चुनौती मिल रही है. एसपी-बीएसपी और आरएलडी ने इस सीट से कुंवर नरेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने मथुरा सीट से महेश पाठक को टिकट दिया है.



बता दें हेमा माल‍िनी चुनावी मैदान में जीत दर्ज करने के लिए हर संभव कोश‍िश कर रही हैं. बीते द‍िनों हेमा मालिनी की मथुरा के खेतों में गेहूं काटते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. प्रचार करते वक्त हेमा मालिनी मथुरा के खेतों में चली गई थीं और वहां मौजूद लोगों के साथ गेहूं काटती दिखी थीं.

Next Story