- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मथुरा
- /
- खाना खाने को लेकर...
खाना खाने को लेकर पत्नी से हुई बहस तो पति ने पत्नी और बेटी को फाबडा से काट की निर्मम हत्या आरोपी गिरफ्तार.....
नंदग्राम थाना क्षेत्र में मां-बेटी की फावड़े से हत्या कर दी गई है। दोनों के शव घर के अंदर मौजूद मिले हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि पति लेट आ रहा था। भोजन लेट खाने को लेकर पत्नी और पति में विवाद हुआ था। इसके बाद गुस्से में पति ने दोनों को मार दिया। संजय को रेखा के चरित्र पर था शक: सिहानी गांव में संजय कुमार पाल अपने पिता खेमचंद, पत्नी रेखा पाल (35), बेटा कुणाल पाल (17) और बेटी ताशु (15) के साथ रहता था।
मकान के भूतल पर खेमचंद, पहली मंजिल पर संजय व कुणाल और दूसरी मंजिल पर रेखा, ताशु रहते थे। संजय रेखा के चरित्र पर शक करता था और इसके चलते दोनों के बीच विवाद था। इसके चलते ही एक ही मकान में परिवार बंट गए थे और संजय और रेखा ने अपनी अलग-अलग रसोई भी कर ली थी। गले और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए: गुरुवार को खेमचंद की तबीयत खराब थी। कुणाल उन्हें लेकर अस्पताल गया था। बृहस्पतिवार को रात में रेखा दूसरी मंजिल के कमरे में सोई हुई थी, जबकि ताशु छत पर पड़ी खाट पर सो रही थी।
शुक्रवार सुबह करीब चार बजे संजय फावड़ा लेकर दूसरी मंजिल पर पहुंचा और रेखा के गले और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। इसके बाद वह छत पर गया और बेटी पर भी फावड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद फरार हुआ आरोपी: पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद वह नीचे आया और मेन गेट का ताला लगाकर फरार हो गया। संजय हत्या को अंजाम देने के बाद इधर-उधर घूमता रहा।
शुक्रवार करीब साढ़े 12 बजे उसने एक परिचित को फोन कर पत्नी व बेटी की हत्या के बारे में बताया और कहा कि वह नया बस अड्डा के पास खड़ा है। परिचित ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो दोहरे हत्याकांड की खबर सुन पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस की टीमें आनन-फानन घटनास्थल और नया बस अड्डा की तरफ रवाना हुईं।
बस अड्डे के पास से गिरफ्तार: पुलिस ने नया बस अड्डा के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपनी पत्नी के खराब चरित्र के बारे में बताया है। एसएसपी मुनिराज जी का कहना है कि घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं। आरोपी संजय पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। रेखा के स्वजन की तरफ से मामले में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।