- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मथुरा
- /
- यूपी एसटीएफ की बड़ी...
यूपी एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, 50,000/-का इनामी अपराधी शराब तस्कर चेतराम मथुरा से किया गिरफ्तार
एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत दिनों से कुख्यात फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में राजीव नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ द्वारा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय करके अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा की टीम दिनांक 14-अक्टूबर-2019 को जनपद मथुरा के थाना कोसीकलाॅ क्षेत्रान्र्तगत फरार/पुरस्कार घोषित अपराधी की तलाश में रवाना हुयी थी। विकसित अभिसूचना तंत्र एवं सटीक जमीनी सूचना के आधार पर एस0टी0एफ0 टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि रूपये 50,000 पुरस्कार घोषित अपराधी चेतराम पुत्र शोभी निवासी उपरोक्त जोकि थाना कोसीकलाॅ जनपद मथुरा से शराब तस्करी व पुलिस के साथ मुठभेड़ जैसे अपराध मे वाॅछित होने के फलस्वरूप लगातार फरार चल रहा है, होडल की तरफ से आने वाला है, जो हताना होकर अपने गाॅव बरचावली जायेगा, इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅच कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ करने पर अभियुक्त चेतराम ने बताया कि वह ग्राम बरचावली थाना कोसीकलाॅ जनपद मथुरा का मूल निवासी है। थाना कोसीकलाॅ जनपद मथुरा में शराब तस्करी तथा पुलिस के साथ मुठभेड से सम्बन्धित मु0अ0सं0 575/2019 धारा- 60(1)63/72 आबकारी अधि0 व 307 (पुलिस मुठभेड़)/420 भादवि में वाॅछित चल रहा था तथा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये वह मेवात क्षेत्र में चला गया था। उसे अपने परिवार को देखे हुये काफी समय हो गया था जिससे वह अपने घर आ रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कोसीकलाॅ, मथुरा पर पूर्व से पंजीकृत मु0अ0सं0 575/2019 धारा 60(1)63/72 आबकारी अधि0 व 307 (पुलिस मुठभेड़)/420 भादवि जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था, में दाखिल किया गया है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त चेतराम पुत्र शोभी से हुई उपरोक्त शस्त्र की बरामदगी के परिपेक्ष्य में थाना कोसीकलाॅ, मथुरा पर ही मु0अ0सं0 635/19 धारा- 3/25 आम्र्स एक्ट भी पंजीकृत कराया गया है। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।