- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मथुरा
- /
- ड्यूटी के दौरान दरोगा...
ड्यूटी के दौरान दरोगा की टोपी लेकर फरार हो गया बंदर ,जानिए क्या है पूरा मामला
यूपी के मथुरा में बंदरों का आतंक रूकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां बंदरों से स्थानीय लोग ही नहीं अफसर भी परेशान हैं। आए दिन बंदर कुछ न कुछ करते ही रहते हैं। इस बार बंदरों के आतंक का शिकार दरोगा हो गए। ताजा मामला जिले के बांके बिहारी मंदिर का है।
यहां एक शैलेंद्र शर्मा नामक दरोगा जिसकी डयूटी बांके बिहारी मंदिर में लगी हुई थी। इस दौरान बंदर दरोगा की टोपी लेकर भाग गया। बता दें कि यह दरोगा जिले के थाना जैंत इलाके की चौकी आझई पर पोस्टेड है। अभी 2 दिन पहले यहां एक बंदर डीएम का चश्मा लेकर भाग गया था।
चश्मे के लिए डीएम को काफी परेशानी से गुजरना पड़ा था। बंदरों की इस हरकतों से स्थानीय लोग और बाहरी श्रद्धालु बेहद परेशान हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक बंदरों के हमले में कई लोगों की जान चली गई है।
ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि इस मामले में स्थानीय प्रशासन और यूपी सरकार बंदरों के आतंक का कोई समाधान नहीं कर पा रही है। अगर ऐसे ही बंदर लोगों पर हमला करते रहे तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?