Archived

मथुरा : पूर्व बीजेपी सभासद की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप!

Arun Mishra
16 May 2018 10:55 AM IST
मथुरा : पूर्व बीजेपी सभासद की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप!
x
मृतक रूप किशोर शर्मा बीजेपी के पूर्व सभासद रह चुके हैं। वह अट्टला चुंगी पर एक ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं।
मथुरा : उत्तरप्रदेश में भले ही पुलिस लगातार बदमाशों का एनकाउंटर कर रही हो लेकिन अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला जनपद मथुरा का है जहां मंगलवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने बीजेपी के एक पूर्व सभासद की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ बदमाश आसानी से मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व सभासद को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डांक्टरों ने सभासद को मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक हादसा देर रात वृन्दावन थाना क्षेत्र अट्टला चुंगी के पास हुआ। मृतक की शिनाख्त रुप किशोर शर्मा के रूप में हुई है। वृन्दावन निवासी पूर्व सभासद के हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस ने घेराबंदी कर अलग-अलग जगह दबिश देनी शुरू कर दी है।
आपको बता दें मृतक रूप किशोर शर्मा बीजेपी के पूर्व सभासद रह चुके हैं। वह अट्टला चुंगी पर एक ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
Next Story