- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मथुरा
- /
- के.डी. हास्पिटल से...
के.डी. हास्पिटल से एसडीएम राजीव उपाध्याय ने दी एक साथ नौ स्वस्थ कोरोना संक्रमितों को विदाई
रजत शर्मा
-अब तक 96 को मिली नई जिन्दगी, एक 85 साल का वृद्ध भी शामिल
मथुरा। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और डाक्टर्स, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ के प्रयासों से के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर कोरोना संक्रमितों के लिए वरदान साबित हो रहा है। के.डी. हास्पिटल में बुधवार को नौ कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एस.डी.एम. राजीव उपाध्याय तथा नोडल आफीसर बी.पी. मिश्रा द्वारा करतल ध्वनि के बीच पुष्प वर्षा कर उन्हें घर भेजा गया। के.डी. हास्पिटल में अब तक 96 कोरोना संक्रमितों को नई जिन्दगी मिल चुकी है। इनमें एक 85 साल का वृद्ध और पांच माह का शिशु भी शामिल है।
बुधवार को एस.डी.एम. राजीव उपाध्याय के.डी. हास्पिटल आए और उन्होंने कोरोना संक्रमितों से खानपान सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के बाद डाक्टर्स, नर्सेज तथा प्रबंधन की मुक्तकंठ से सराहना की। के.डी. हास्पिटल के कोविड सेण्टर इंचार्ज डा. गौरव सिंह ने बताया कि सावन माह के शुरुआती तीन दिन कोरोना संक्रमितों के लिए काफी संतोषजनक रहे हैं। सोमवार रात यहां से छह, मंगलवार रात को चार तथा बुधवार शाम को नौ कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को लौटे। के.डी. हास्पिटल में अब तक कुल 96 कोरोना संक्रमित पूर्ण स्वस्थ हो चुके हैं। डा. सिंह का कहना है कि पिछले दिनों यहां दो वृद्ध ऐसी गम्भीर हालत में आए थे, जिनका बचना मुश्किल नजर आ रहा था। एक वृद्ध को तो वेंटीलेटर में ले जाना पड़ा बावजूद वह स्वस्थ होकर अपने घर जा चुका है।
के.डी. हास्पिटल से कोरोना संक्रमण पर विजय हासिल कर अपने घरों को लौट रहे लोग यहां के डाक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ को जहां भगवानतुल्य मान रहे हैं वहीं इनके परिजन यहां की शानदार व्यवस्थाओं तथा लगातार मिल रही काउंसलिंग से काफी प्रभावित हैं। गौरतलब है कि के.डी. हास्पिटल में कोरोना संक्रमितों का उपचार करने के साथ पीड़ितों की लगातार काउंसलिंग कर उनका मनोबल भी बढ़ाया जा रहा है। कोरोना संक्रमितों की दिन-रात देखभाल की जवाबदेही सम्हाल रहे चिकित्सक, नर्सेज तथा पैरामेडिकल कर्मचारी मानते हैं कि यह मुश्किल दौर है लेकिन इससे पार पाना नामुमकिन नहीं है।
के.डी. हास्पिटल में भर्ती लोगों को कोरोना महामारी से बचाने में योगदान देने वालों में कोविड सेण्टर इंचार्ज डा. गौरव सिंह, मेडिसिन विशेषज्ञ डा. सौरभ सिंघल, निश्चेतना विशेषज्ञ डा. ए.पी. भल्ला, चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेन्द्र कुमार, डा. प्रदीप कुमार पाढ़ी, डा. गगनदीप कौर, डा. शुभम द्विवेदी, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है। कोरोना संक्रमण की इस लड़ाई में चिकित्सा कर्मचारियों के अलावा अन्य लोग भी परोक्ष-अपरोक्ष रूप से अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।
आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, चेयरमैन मनोज अग्रवाल, कालेज के डीन डा. रामकुमार अशोका तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरुण अग्रवाल लगातार चिकित्सा सेवा करने वाले डाक्टर्स, नर्सेज तथा अन्य कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं।