मथुरा

बांके बिहारी मंदिर में संडे को बड़ी भीड़, 2 किलोमीटर लंबी लगी लाइन, 100 मी बढ़ाने के लिए भी लग रहे हैं 4 घंटे

Smriti Nigam
13 Aug 2023 11:22 AM IST
बांके बिहारी मंदिर में संडे को बड़ी भीड़, 2 किलोमीटर लंबी लगी लाइन, 100 मी बढ़ाने के लिए भी लग रहे हैं 4 घंटे
x
मंदिर जाने वाले सभी रास्ते लोगों की भीड़ से भरे हैं। इस दौरान बड़े, बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं सभी बांके बिहारी जी की एक झलक पाने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं।

मंदिर जाने वाले सभी रास्ते लोगों की भीड़ से भरे हैं। इस दौरान बड़े, बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं सभी बांके बिहारी जी की एक झलक पाने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं। दरअसल, संडे और 15 अगस्त होने की वजह से भारी संख्या में लोग मथुरा पहुंच रहे हैं।वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में रविवार को आस्था का ऐसा जन-सैलाब उमड़ा कि मंदिर के सभी रास्ते ब्लाक हो गए। मंदिर पहुंचने की लिए श्रद्धालुओं की 2 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। आलम यह है कि लाइन के 100 मीटर आने बढ़ने में 2 घंटे से ज्यादा समय लग रहा।

शहर के लोग घरों में हुए कैद

मंदिर का गेट सुबह साढ़े 7 बजे खोला गया, लेकिन उससे 2 घंटे पहले ही श्रद्धालु मंदिर की तरफ जाने वाले रास्तों पर खड़े हो गए। स्थिति यह हो गई कि शहर के लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं।वृंदावन में भीड़ का आलम यह दिखा कि यहां रविवार तड़के ही बांके बिहारी मंदिर जाने वाले रास्ते श्रद्धालुओं से भर गए।

गोवर्धन और बरसाना में भी भीड़ बढ़ी

मथुरा पहुंचे श्रद्धालु सिर्फ बांके बिहारी ही नहीं जा रहे, अन्य मंदिरों में भी दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। गिर्राज जी, दाऊजी, गोकुल, बरसाना में भी भीड़ बढ़ गई है। यहां भी दर्शन और पूजा पाठ का सिलसिला जारी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु 84 कोस की परिक्रमा भी देते दिखें।

प्रवेश द्वारों से प्रवेश के लिए जूझते रहे श्रद्धालु

बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए मंदिर में एंट्री को गेट नंबर-2 और गेट नंबर-3 है। मंदिर में एंट्री के लिए श्रद्धालु जूझते दिखे। पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने का हर संभव प्रयास करते रहे। लेकिन, भीड़ है कि कम होने का नाम नहीं ले रही।

मंदिर जाने वाले सभी रास्ते लोगों की भीड़ से भरे हैं। इस दौरान बड़े, बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं सभी बांके बिहारी जी की एक झलक पाने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं।

Next Story