- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मथुरा
- /
- मथुरा: 3 सितंबर को...
मथुरा: 3 सितंबर को शिक्षा मित्र सांसद हेमा मालिनी के कार्यालय का करेंगे घेराव , निकालेंगे तिरंगा यात्रा
उत्तर प्रदेश में शिक्षा मित्र 3 सितंबर को सांसद का घर घेरो प्रोग्राम करने जा रहे है। इसी क्रम में मथुरा जनपद के शिक्षा मित्र मथुरा सांसद हेमा मालिनी का कार्यालय घेरने जा रहे है। जिसको लेकर उन्होंने अपना रोड मैप और समय जारी कर दिया।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ मथुरा के जिलाध्यक्ष खेमसिंह चौधरी ने कहा है, जनपद मथुरा के जांबाज क्रांतिकारी शिक्षा मित्र साथियों रणभेरी बज चुकी है इंकलाब का एलान हो चुका है और उसी इंकलाब की कड़ी में 3 सितंबर को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले प्रदेश नेतृव के आहवान पर मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के पुलिस लाइन के सामने स्थित कार्यालय का घेराव किया जाएगा। घेराव करके शिक्षा मित्रों की समस्याओं को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सामने रखने और उनका समाधान कराए जाने की मांग की जाएगी और एक महीने में मांग पूरी नही होने पर 9 अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरकार से आर पार की लड़ाई करने की चेतावनी दी जाएगी । अतः आप सभी क्रांतिकारी साथी 3 सितंबर ( रविवार ) सांसद हेमामालिनी के कार्यालय घेराव कार्यक्रम में सत प्रतिशत रूप से उपस्थिति दर्ज कराए ।
कार्यक्रम का रोड मैप
सभी शिक्षा मित्र साथी 3 सितंबर ( रविवार ) को सुबह 10 बजे टैंक चौराहे ( मथुरा ) पर एकत्रित होंगे । जहां से तिरंगा हाथों में लेकर सांसद के कार्यालय तक पैदल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और उनके कार्यालय का घेराव किया जाएगा और शिक्षा मित्रों की समस्याओं का समाधान एक माह में कराए जाने हेतु ज्ञापन दिया जाएगा ।
नोट - सभी शिक्षा मित्र भाई बहन अपने साथ एक तिरंगा ओर तिरंगे झंडे में लगाने के लिए एक डंडा अपने घरों से अपने साथ लेकर आएंगे ।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के सभी जिला / ब्लॉक / नगर के पदाधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त कार्यक्रम के लिए शिक्षा मित्रों को सोशल मीडिया / फोन अथवा व्यक्तिगत रूप से मिलकर , बैठक कर जागरूक करें और घेराव कार्यक्रम में अधिक से अधिक शिक्षा मित्रों की भागेदारी सुनिश्चित करावें ।
आँधियाँ चलने लगी ज्वार तुम पैदा करो,
कंठ में हुंकार तुम पैदा करो,
सज रही कुरुक्षेत्री समय की भूमिका,
पार्थ तुम गांडीव में टंकार फिर पैदा करो ।
आँधियाँ चलने लगी ज्वार तुम पैदा करो,
कंठ में हुंकार तुम पैदा करो,
सज रही कुरुक्षेत्री समय की भूमिका,
पार्थ तुम गांडीव में टंकार फिर पैदा करो ।