- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मथुरा
- /
- मथुरा SSP शैलेश पांडेय...
मथुरा
मथुरा SSP शैलेश पांडेय की बड़ी कार्यवाही, एक थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को किया निलंबित, जानें- पूरा मामला
Shiv Kumar Mishra
15 April 2023 8:17 PM IST
x
मथुरा एसएसपी ने जैंत थानाध्यक्ष अरुण पवार और आझई चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र शर्मा को भी निलंबित किया है.
मथुरा एसएसपी शैलेश कुमार पांडे की बड़ी कार्रवाई की है. मथुरा एसएसपी ने जैंत थानाध्यक्ष अरुण पवार को निलंबित कर दिया है साथ ही आझई चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र शर्मा को भी निलंबित किया गया है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक, लापरवाही के चलते एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. दरअसल,अंबेडकर जयंती पर एक शोभायात्रा निकली थी जिस पर कुछ दबंगों ने पथराव किया था. पुलिस परमिशन होने के बाद भी शोभायात्रा नहीं निकलने दी थी ये शोभायात्रा भरतीया गांव से निकल रही थी जब ये पूरा हादसा हुआ.
शोभायात्रा निकालने को लेकर दबंगों ने पथराव किया था. मथुरा एसएसपी ने लापरवाही के चलते ने दोनों को निलंबित कर दिया है.
Next Story