Archived

मथुरा: बारात में चली गोली दो को लगी, मची अफ़रातफ़री

मथुरा: बारात में चली गोली दो को लगी, मची अफ़रातफ़री
x

यूपी के मथुरा जिले के थाना कोसीकलां क्षेत्र के अडिंग गाँव में एक बारात आई हुयी थी. बारात में दवाराचार के दौरान दूल्हा पक्ष और दुल्हन पक्ष किसी बात को लेकर भिड गये. भिड़ते ही बात मारपीट में तब्दील हो गई. मौके पर मौजद लोग दुल्हे के पिताजी की पिटाई करने लगे तो बारात में मौजूद किसी ने पिस्टल से फायर कर दिया जिसके छर्रे दुल्हन के भाई को लग गये.


कोसी थाना इलाके के गांव हरिपुरा से गांव अडिंग में मोहन सिंह के यहां बारात आई हुई थी.बारात जैसे ही दरवाजे पर पहुंची ही थी कि बारातियों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बड़ गया कि फायरिंग शुरू हो गई।.इस दौरान नशे में धुत बारातियो ने लड़के के ही पिता से मारपीट करनी शुरू कर दी. वही झगड़े को शांत कराने गए लड़की के भाई हरीशचंद्र और नीरज पर एक बाराती ने अपनी पिस्टल से गोली मार दी।.

- गोली के छर्रे हरिश्चंद्र और नीरज को लग गई। जिसके कारण दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।

Next Story