- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मथुरा
- /
- जब गोद से गिरी एक साल...
मथुरा
जब गोद से गिरी एक साल की मासूम ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच, मचा प्लेटफार्म पर हाहाकार, देखिये होश उड़ा देने वाला वीडियो
Special Coverage News
21 Nov 2018 10:12 AM IST
x
मथुरा रेलवे स्टेशन में हर कोई आदमी और ओरत उस प्लेटफार्म की और दौड़ रहा था. जिस और से ये चीख पुकार मची हुई थी. जब पहुंचे लोग तो देखा कि एक माँ की गोद से उसकी मासूम एक साल की बेटी चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर गई. देखते ही देखते पूरे प्लेटफार्म पर सुनने वालों की भीड़ आ गई और हाहाकार मच गया.
लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था देखा तो वो मासूम सकुशल ट्रेन गुजर जाने के बाद सुरक्षित थी. उसे खरोंच तक भी नहीं आई थी. किस तरह एक बार यह कहावत चरित्राथ होती नजर आई 'जाको राखें साइयां मार सके न कोइ' . बच्ची को सकुशल देख सबके चेहरों खासकर उस माँ ने उपर वाले को कितना धन्यवाद दिया होगा वही जानती होगी.
Next Story