Archived

मथुरा में मिली खाली प्लाट में युवक और युवती की लाश, मची सनसनी

मथुरा में मिली खाली प्लाट में युवक और युवती की लाश, मची सनसनी
x

मथुरा जिले में गुरुवार को दो खाली प्लाट में एक बंद बोरे में युवक और एक बंद बोरे में युवती का शव मिला है. देखने से उनकी उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच लग रही है. फिलहाल पुलिस ने शिनाख्त कराए जाने का प्रयास किया. लेकिन अभी कामयाबी नहीं मिल सकी है. पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


युवक और युवती की लाश होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या करके उनकी लाश बोरों में भरकर फेंक दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक घटना यमुनापार थाना क्षेत्र गौसना के पास की है, जहां खाली पडे प्लाट से बोरों में भरे दोनों शवों को बरामद किया गया. जांच में जुटी पुलिस को मामले की सूचना सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने फोन पर दी.

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बंद बोरों को खोला तो उसमें एक युवक और युवती की लाश पड़ी मिली. हालांकि अभी तक दोनों शवों की शिनाख्त नही हो पाई है. मृत युवक-युवतियों की उम्र 22-25 वर्ष बताई जा रही है.

Next Story