मथुरा

बाल-बाल बचे CM योगी, सड़क की बाऊंड्री से टकराई कार खाई में गिरने से बची!

Arun Mishra
3 March 2020 4:38 PM IST
बाल-बाल बचे CM योगी, सड़क की बाऊंड्री से टकराई कार खाई में गिरने से बची!
x
घटना के समय सीएम योगी ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित राधारानी मंदिर से वापस लौट रहे थे

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत ये रही इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई। बताया जा रहा है कि मथुरा (Mathura) के बरसाना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुई जब वे राधारानी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे।

दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। कार को मामूली नुकसान पहुंचा है। लड्डू होली के मौके पर सीएम योगी आज बरसाना जा रहे थे जानकारी के मुताबिक घटना के समय सीएम योगी ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित राधारानी मंदिर से वापस लौट रहे थे। मंदिर पर पहुंचने का पहाड़ी रास्ता काफी संकरा है जिस वजह से ड्राइवर गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका और उनकी कार सड़क की बाऊंड्री से टक्करा गई।

कार टकराने के बाद कुछ देर सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला रुका फिर आगे बढ़ गया। गनमीत रही कि जब कार सड़क किनारे बनी छोटी दिवार से टकराई तो स्पीड कम थी। अगर कार की गति तेज होती तो उसका खाई में गिरने का खतरा बढ़ सकता था।

Next Story