जिला अस्पताल से बच्ची चुराकर भाग रही महिला को लोगों ने पकड़ा, गिरफ्तार
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बच्चा चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला सरकारी अस्पताल से एक बच्ची को चुराकर भाग रही थी तभी लोगों ने उसे दबोच लिया। निवासी बबलू की पत्नी ममता ने एक बेटी को जन्म दिया। शाम को ममता बच्ची को उसकी सास के साथ बेड पर छोड़कर टॉइलट करने गई। इसी दौरान एक अनजान महिला उसके बेड पर आकर बैठी और उसकी सास मल्लो से बातें करने लगी।
महिला ने उसकी सास से कहा कि ममता को काफी दे हो गई है वह टॉइलट से नहीं आई है। उसने मल्लो से कहा कि वह ममता को देखकर आए। जब मल्लो नवजात बेटी को छोड़कर ममता को देखने टॉइलट की तरफ गई तो महिला नवजात बच्ची को उठाकर चल दी। इधर ममता और मल्लो बेड के पास पहुंची तो बच्ची को न पाकर शोर मचाते हुए बाहर की तरफ भागीं। वॉर्ड के बाहर आकर उन्होंने देखा कि महिला बच्ची को लेकर भाग रही है। ममता ने महिला को पकड़ने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर लोगों ने भाग रही महिला को पकड़ लिया।
सीएमएस डा. बी लाल ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पूछताछ के दौरान पकड़ी गई महिला ने अपनी कोई पहचान नहीं बताई। करीब 25 वर्षीय महिला की गोद में पहले से ही बच्चा था। मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची चोरी करके ले जा रही महिला को कोतवाली ले आई। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में महिला ने बताया है कि वह आगरा के ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली है। उसके पति राजू की मृत्यु के बाद वह मथुरा में भूतेश्वर इलाके में रहने आ गई थी। महिला ने बच्ची चोरी करने के मामले में अभी और कोई जानकारी नहीं दी है।