- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- विधायक मुख़्तार अंसारी...
उत्तर प्रदेश
विधायक मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास ने दी भावुक होकर ईद की मुबारक, बोले चौदहवीं ईद बिना पापा के मना रहा हूँ
शिव कुमार मिश्र
17 Jun 2018 2:00 PM
x
विधायक
ईद के अवसर पर मऊ विधायक मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने बड़े ही भावुकता पूर्ण ईद की बधाई दी. अब्बास ने कहा कि आज ईद है और कल फादर्स डे है. आज मेरा ये चौदहवा ईद है जो बिना पापा के मना रहा हूँ. आप लोग दुआ करिये कि अगला ईद की नमाज मैं पापा के साथ पढूं. इतना कहकर अब्बास हुए भावुक.
अब्बास ने कहा कि आप सभी देशवासियों को ईद मुबारक हो. ये ईद का त्यौहार भाईचारा, एकता, खुशहाली, प्यार और मोहब्बत का त्यौहार है आप सभी देशवासी आपसी प्यार मोहब्बत से एक दूसरे से गले मिलकर खुशी खुशी इस गंगा जमुनी तहजीब को जिंदा रखने वाली त्यौहार को मनाये.
अब्बास ने कहा कि हमेशा ग़रीबों के मसीहा,मजलूमों की आवाज़ जेल में रह कर चुनाव जीतने वाले विधायक मुख़्तार अंसारी की और से भी सभी प्रदेश वासियों जनपद वासियों इष्ट मित्रों को भी ईद मुबारक हो.
शिव कुमार मिश्र
Next Story