
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुख़्तार अंसारी की माँ...
मुख़्तार अंसारी की माँ के चालीसवें में आये इलाके से हजारो समर्थक, लेकिन सब खोजते रहे मुख़्तार को

विधायक मुख्तार अंसारी माँ का चालीसवां आज हो गया. जिसमें इलाके के कई गणमान्य लोग और उनके शुभचिंतक भोज में शामिल हुए. लेकिन हर व्यक्ति की निगाह किसी को खोज रही थी. एक माँ यह गुजारिश करते करते अपनी आँख बंद कर ली कि मुख़्तार कब आयेंगे. और आज उनका वो अंतिम कार्यक्रम भी उनके बिना ही सम्पन्न हो गया.
आज के प्रोग्राम में हार आँख उनको तलाश रही थी जनता में उनकी आज सहानुभूति भी नजर आ रही थी लेकिन किसी वो शख्स नजर नहीं आ रहा था जिसकी उनको तलाश थी. कुछ समर्थक सरकार की और ऊँगली उठा रहे थे. कहते नजर आये कि आम आदमी भी अपनी माँ के अंतिम संस्कार में शामिल हो जाता है. जबकि इलाके के लोग यह भी कह रहे थे उनके पिताजी तो स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थे तो कुछ भी करते उन्हें जनाजे में शमिल होने का अधिकार तो देते. यह तो उनकी फ्रीडम फाइटर होने पर भी बेइज्जत करने वाली बात है.
बता दें कि विधायक मुख़्तार अंसारी की माँ का आज चालीसवां था . जिसमें इलाकाई लोंगों ने काफी संख्या शिरकत की है.