उत्तर प्रदेश

मऊ की निवेदिता त्रिपाठी ने बिहार पीसीएस में सफलता हासिल करके नाम किया रोशन

Shiv Kumar Mishra
7 Aug 2022 9:06 AM IST
मऊ की निवेदिता त्रिपाठी ने बिहार पीसीएस में सफलता हासिल करके नाम किया रोशन
x

मऊ । शहर के डीएवी इंटर कालेज के गणित प्रवक्ता अरविंद कुमार त्रिपाठी की पुत्री निवेदिता त्रिपाठी ने अपने पहले ही प्रयास में 66वीं बीपीएससी परीक्षा में 119वीं रैंक लाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा दिया है।

डीएवी से बारहवीं व वाराणसी के यूपी कालेज से बीएससी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण निवेदिता प्रयागराज में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी में लगी थीं। निवेदिता ने अपने प्रथम प्रयास में ही जहां बिहार पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर राजस्व अधिकारी का पद प्राप्त किया है, वहीं उन्होंने यूपी पीसीएस का भी साक्षात्कार दिया हुआ है।

मूल रूप से मधुबन तहसील के तिनहरी गांव की रहने वाली निवेदिता की सफलता से क्षेत्र की प्रतिभाओं में खुशी की लहर है। निवेदिता त्रिपाठी की सफलता की सूचना मिलते ही जिले में खुशी की लहर दौड़ गया।

Next Story