- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- घोसी चुनाव से पहले...
घोसी चुनाव से पहले राजभर का अखिलेश पर हमला, कहा- उपचुनाव के बाद अखिलेश का बाजा बजा देंगें
घोसी चुनाव से पहले राजभर का अखिलेश पर हमला
मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी जोरों पर है। चुनाव प्रचार के लिए घोसी पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर जमकर निशाना साधा। ओपी राजभर ने कहा कि लोगों को यह लगता है कि यहां अखिलेश यादव और ओपी राजभर की लड़ाई है। लेकिन, यह साफ है कि चुनाव हम जीतेंगे और बाजा बजेगा।
अखिलेश की दाल यहां नही गलेगी
अखिलेश यादव पर लगातार हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव को यह समझ आ गया है कि उनका यहां दाल नहीं गलनी। 70 प्रतिशत गाड़ियां लेकर लौट गए हैं वो। ओपी राजभर का कहना है कि सपा को कम से कम उपचुनाव के लिए या प्रचार के लिए डटे रहना चाहिए था लेकिन वो अपनी हार मानकर लौट गए हैं। ओपी राजभर ने आगे कहा कि चुनाव हम जीतेंगे तो हमारे लोग खुशी का बाजा बजाएंगे, सपा हारेगी तो सपाईयों के दिल में गम का बाजा बजेगा। उनको दलबदलू कहे जाने की टिप्पणी पर ओपी राजभर ने पलटवार करते हुए कहा कि पलटू राम शिवपाल हैं जो हमेशा अपनी बातों से पलटते रहते हैं।