- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजली विभाग के एसडीओ...
बिजली विभाग के एसडीओ ने सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर हुआ सस्पेंड
mau letest news,mau crime news,mau breaking news,mau news,up goverment, Electricity Department
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ मुखर होते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले बिजली विभाग के एसडीओ को निलंबित कर दिया गया है। शासन स्तर पर हुई शिकायत के बाद अधिकारियों की ओर से लिए गए संज्ञान के बाद एसडीओ के खिलाफ सस्पेंड करने की कार्यवाही की गई है।
दरअसल पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम खंड मऊ में एसडीओ तृतीय के पद पर तैनात बिजली विभाग के एसडीओ प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ मुखर होते हुए लगातार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी डाल रहे थे। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री के गृह जनपद में बिजली विभाग के एसडीओ द्वारा लगातार डाली जा रही आपत्तिजनक पोस्ट का यह मामला जब शासन तक पहुंचा तो अफसरों की ओर से लिए गए संज्ञान के बाद एसडीओ तृतीय राधा कृष्ण राव को सस्पेंड कर दिया गया है।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के एमडी पंकज कुमार की ओर से एसडीओ तृतीय के खिलाफ की गई निलंबन की कार्रवाई के बाद अब विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।