उत्तर प्रदेश

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बुलडोजर पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई

Desk Editor
14 Aug 2022 5:53 PM IST
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बुलडोजर पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई
x

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अमिला नगर में बुलडोजर पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।पूर्व सैनिक नीरज राय के नेतृत्व में सैकडों बाइको व बुलडोजर पर सवार जोश व उत्साह से भरे युवाओं द्वारा देश के मान सम्मान व स्वभिमान के लिये हाथों में तिरंगा ले अमिला नगर क्षेत्र में भ्रमण किया।


अमिला हनुमान मंदिर से शुरू हो बुलडोजर पर भव्य तिरंगा यात्रा नगर क्षेत्र में जगह जगह पर कौतूहल बना रहा। देश के प्रति प्रेम व बुलडोजर पर हाथों में तिरंगा लेकर युवाओं ने भारत माता की जय,बंदे मातरम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंज रहा था।

वहीं बुलडोजर पर भव्य तिरंगा यात्रा देखने के लिये भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए।

Next Story