- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मायावती का सलाह-...
मायावती का सलाह- ....अभी से तैयारी करे योगी सरकार
बसपा सुप्रीमो मायावती ने देश के विभिन्न भागों में आई बाढ़ से चिंतित है साथ ही मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ऐसे मुश्किल समय में सरकार को पूरी संवेदनशीलता से काम करना चाहिए।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश के विभिन्न भागों व खासकर महाराष्ट्र व गोवा में बाढ़ की विभीषिका से जान-माल व सम्पत्ति की भारी हानि हुई है जो कि अति दुखद है। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। राज्य सरकारों व केन्द्र को भी आपदा के ऐसे मामलों में पूरी संवेदनशीलता से सक्रियता के साथ काम करना जरूरी।
1. देश के विभिन्न भागों व खासकर महाराष्ट्र व गोवा आदि में बाढ़ की विभीषिका से जान-माल व सम्पत्ति की भारी हुई हानि अति-दुःखद। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। राज्य सरकारों व केन्द्र को भी आपदा के ऐसे मामलों में पूरी संवेदनशीलता से सक्रियता के साथ काम करना जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) July 25, 2021
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि यूपी में भी खासकर पूर्वांचल आदि के लाखों परिवार हर वर्ष बाढ़ की भीषण तबाही झेलते हैं, जिसके प्रति भी यहां की सरकार को अभी से ही सजग होकर सावधानी के सभी कदम उठाना चाहिए ताकि वहां जान-माल व पशुधन की बर्बादी तथा लोगों को आगे अति-गरीबी की विपदा से बचाया जा सके।