उत्तर प्रदेश

बरेली के मेयर उमेश गौतम पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी संजीव प्रधान ने दर्ज कराई FIR

Sujeet Kumar Gupta
16 July 2019 2:57 PM IST
बरेली के मेयर उमेश गौतम पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी संजीव प्रधान ने दर्ज कराई FIR
x
बरेली में नगर स्वास्थ्य अधिकारी संजीव प्रधान ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी आदेश पर जबरन साईन कराने और अभद्रता करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया ।

बरेली। बरेली के मेयर उमेश गौतम और 25 पार्षदों समेत 50 लोगों पर 15 जुलाई को मुकदमा दर्ज हुआ। बरेली में नगर स्वास्थ्य अधिकारी संजीव प्रधान ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी आदेश पर जबरन साईन कराने और अभद्रता करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया। FIR नगर स्वास्थ्य अधिकारी संजीव प्रधान के साथ की गई धक्का मुक्की और बदसलूकी को लेकर हुई है। शहर कोतवाली में आईपीसी की धारा 147, 332, 353 और 341 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बतादें कि सोमवार को नगर निगम ने एक गाय को पकड़ लिया था. इस पर मेयर उमेश गौतम ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को 1500 रुपये जुर्माना लेकर छोड़ने के लिए कहा लेकिन नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने 5000 रुपये जुर्माने की बात कही. इस पर मेयर भड़क गए और नगर आयुक्त के सामने ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी से अभद्रता की. इसके बाद मेयर उमेश गौतम ने नगर आयुक्त सैम्युल पाल को भी खरी खोटी सुनाई।

महापौर डॉक्टर उमेश गौतम ने कहा कि बेसहारा घूमने वाले गोवंश को पकड़ने के बाद जुर्माना लगाकर छोड़ने का प्रावधान है। नगर निगम के अधिकारी जुर्माना लगाकर पशु पालकों से पैसा वसूलते हैं। इसकी कई शिकायतें हमें मिली हैं। यहां भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। कान्हा उपवन में गाय मर रही हैं। उन्हें कूड़े में दबा दिया जा रहा है। इसी आधार पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि जब तक मैं नगर निगम में हूं, भ्रष्टाचार नहीं होने दूंगा।


Next Story