मेरठ

मेरठ ज़ोन में एडीजी जोन प्रशांत कुमार और कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने किया कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण

Shiv Kumar Mishra
9 Aug 2018 7:08 AM GMT
मेरठ ज़ोन में एडीजी जोन प्रशांत कुमार और कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने किया कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण
x

सवान के पवित्र महीने में इन दिनों कांवड़ यात्रा की धूम देखने को मिल रही है. पहली बार कांवड़ यात्रा की हेलिकॉप्टर से हवाई निगरानी की जा रही है और साथ ही कांवड़ियों पर पुलिस अधिकारी फूलों की बारिश करते नजर आए. मेरठ में बुधवार को ज़िलाधिकारी, एडीजी. कमिश्नर और एसएसपी ने आकाश से सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया. आसमान से कांव़ड़ियों पर पुष्पवर्षा भी की गई. अधिकारीयों ने भोले के भक्तों पर गुलाब के फूल बरसाए.


मेरठ में यात्रा की हैलीकॉप्टर से निगरानी के दौरान मेरठ कमिश्नर अनीता मेश्राम, मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार और एसएसपी मेरठ राजेश पांडेय सहित तमाम अफसरों ने कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया.




एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने हेलिकॉप्टर से कांवड़ियों पर गुलाब के फूल बरसाए.




डीएम मेरठ अनिल ढींगरा और एसएसपी राजेश पांडेय ने कांवड़ियों की सुरक्षा का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने पुष्प वर्षा भी की.





Next Story