- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मेरठ
- /
- आचार्य प्रमोद कृष्णम...
आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान, बोले- '2022 में कोई ब्राह्मण बने यूपी का मुख्यमंत्री'
(फोटो) हस्तिनापुर में जनसभा को सम्बोधित करते आचार्य प्रमोद कृष्णम
मेरठ : जनपद मेरठ पहुंचे कांग्रेस नेता एवं कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश का होने वाला मुख्यमंत्री ब्राह्मण होना चाहिए. ये बात उन्होनें मेरठ के हस्तिनापुर में 21 फीट ऊंची भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण के मौके पर कहीं. इस मौके पर उन्होंने ब्राह्मण कार्ड खेला जिस पर जनता ने भी जमकर तालियां बजाईं.
मेरठ के हस्तिनापुर में 21 फीट ऊंची भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण के मौके पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पिछले सालों से यूपी में कोई ब्राह्मण मुख्यमंत्री नहीं हुआ है. वो चाहते हैं कि 2022 में उत्तर प्रदेश का होने वाला मुख्यमंत्री ब्राह्मण हो. यानी परशुराम की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर भी राजनीतिक बाज़ियां खूब खेली गईं. वहीं किसान आंदोलन पर बोलते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा कि किसानों को सरकार पर भरोसा नहीं है.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेडीयू के केसी त्यागी, कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णम, बीजेपी के राज्यमंत्री सुनील भराला और समाजवादी पार्टी के नेता सन्तोष पाण्डेय शामिल हुए. इस बीच कांग्रेस से जुड़े
जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने कहा कि वह भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण करने हस्तिनापुर आए हैं. इस बीच किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि किसानों को भी और सरकारों को भी एक बीच का रास्ता निकालना चाहिए, इतनी ठंड में पिछले 50 दिनों से किसान बैठे हुए हैं. इसके अलावा कोरोना वैक्सीन हो रही राजनीति पर उन्होंने कहा कि यह वैज्ञानिकों का और चिकित्सकों का एक अनूठा प्रयास है. बड़ी मुश्किल से मानवता के लिए इसका विकास हुआ है, इसको लेकर के किसी तरह का भ्रम या राजनीति नहीं करनी चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई कमेटी पर त्यागी ने कही यह बात
कृषि कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो कमेटी बनाई गई है उस पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि जो कमेटी बनी है उसकी क्रिएटिविटी नहीं है. कमेटी में वह लोग हैं, जो कि नई आर्थिक नीति के समर्थक हैं. मैं कई को निजी तौर पर जानता हूं. वह किसानों की मांग के पक्ष में नहीं है.