मेरठ

एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार ने त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दिए विशेष दिशा-निर्देश

Special Coverage News
22 Sep 2019 7:07 AM GMT
एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार ने त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दिए विशेष दिशा-निर्देश
x
अक्तूबर में कई हिन्दुओं के त्यौहार के चलते एडीजी ने बुलाई जोन के सभी एसएसपी और एसपी की मीटिंग

मेरठ : अक्तूबर माह में लगातार कई पर्व पड़ रहे हैं। ऐसे में त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की पूरी जिम्मेदारी पुलिस विभाग पर आ जाती है। इसी के मद्देनजर आने वाले त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने जोन के सभी एसएसपी औऱ एसपी संग बैठक की और विशेष दिशा निर्देश दिए।

मेरठ जोन के जोनल कार्यालय स्थित सभागार में ADG जोन मेरठ प्रशांत कुमार ने बैठक में कहा कि दो अक्तूबर को गांधी जयंती है। इसी दौरान नवरात्र भी है। छह अक्तूबर को दशहरा महाष्टमी, सात अक्तूबर को दशहरा नवमी और आठ अक्तूबर दशहरा (दशमी) है। 13 अक्तूबर को वाल्मीकि जयंती है। 19 अक्तूबर को चेहल्लुम है। 26 अक्तूबर को नरक चतुर्थी है। 27 अक्तूबर को दीपावली, 28 अक्तूबर को गोवर्धन और 29 अक्तूबर को भैयादूज है। दो नवंबर को छठ पूजा है। दस नवंबर बारावफात और 12 नवंबर को गुरुनानक जयंतीहै।



ADG प्रशांत कुमार ने इन अवसरों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने, पैदल गश्त, ऐन्टी रोमियो स्क्वाड को और प्रभावी बनाने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों, अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीडन के अपराधों की गहराई से जांच करने एवं उक्त अपराधो में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी पर बल दिया गया ।

बैठक में आईजी रेंज आलोक कुमार सिंह, डीआईजी सहारनपुर रेज उपेंद्र अग्रवाल, एसएसपी मेरठ अजय साहनी, एसएसपी गाजियाबाद सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी गौतमबुद्धनगर वैभव कृष्ण, एसएसपी मुजफ्फनगर अभिषेक यादव, एसएसपी सहारनपुर दिनेश कुमार पी, एसएसपी बुलंदशहर संतोष सिंह, एसपी बागपत प्रताप गोपेंद्र यादव व एसपी शामली अजय कुमार मौजूद रहे।



Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story