- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मेरठ
- /
- मेरठ में सपा के पूर्व...
मेरठ
मेरठ में सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के काफिले पर हमला , हमलावर ने फैंकी स्याही
Shiv Kumar Mishra
8 Oct 2020 5:48 PM IST
x
मेरठ: समाजवादी पार्टी के बदायूं लोकसभा के पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के काफिले पर मेरठ में हमले की जानकारी मिली है. हमलावर उनके काफिले में घुसा और उनकी और दौड़ा जिसके बाद उनके उपर स्याही फेंककर फरार भी हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने काफिले में घुसकर स्याही फेंकी ओत यह हमला पुलिस की मौजूदगी में किया गया. हमला मुजफ्फरनगर में रालोद के नेता जयंत चौधरीकी रैली में जाते समय हुआ है. युवक मेरठ पुलिस की गिरफ्त से दूर है. मेडिकल के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सामने यह घटना घटी है.
बता दें कि आज मुजफ्फरनगर में रालोद ने जयंत चौधरी की मारपीट के बाद एक रैली का आयोजन खाफ ने किया था , उसके बाद जयंत के साथ एक बार फिर से जाट समाज का एक बड़ा तबका जुड़ता नजर आ रहा है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी और हरियाणा प्रदेश से भी जात नेता आये थे.
Next Story