
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मेरठ
- /
- बीजेपी नेता विनीत...
बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने परिवार के साथ अनाथालय में मासूमों के साथ बनाई दीवाली

सादिक़ खान मेरठ
मेरठ के वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित रामानुज वैश्य अनाथालय में आज यहाँ रहने वाले मासूम बच्चों ने दीवाली का त्यौहार मनाया और पटाखे व फुलझड़ियाँ पर पाबंदी के बाद भी मासूम बच्चों के चेहरो पर खुशियाँ मानों जगमगा रही थी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने दीपावली के त्यौहार पर सराहनीय पहल की बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोंजक विनित अग्रवाल शारदा अपने परिवार के साथ आज अनाथालय पहुँच वहां सालो से रह रहे अनाथ , मासूम बच्चों को दीवाली के अवसर पर तोहफे , वस्त्र ,मिठाइयां और गुब्बारे भेंट कर उनके साथ दिवाली मनाई और मासूमो को दीवाली की खुशियो से रूबरू कराया।
बीजेपी नेता विनीत शारदा का कहना की हम लोग इन मासूमों के साथ दिपावली पिछले कई सालों से मना रहे हैं जिससे उनके मन को बहुत शांति मिलती हौ वहीँ दीवाली के मौके पर उपहार पाकर बच्चे भी काफी खुश नज़र आ रहे थे।
