मेरठ

वर्चस्व की लड़ाई में दो गाँवों के युवकों में संघर्ष

Shiv Kumar Mishra
10 Aug 2020 9:12 PM IST
वर्चस्व की लड़ाई में दो गाँवों के युवकों में संघर्ष
x

खरखौदा : क्षेत्र के गाँव चंदपुरा व पडोसी गाँव तलहेटा के युवकों में वर्चस्व की लडाई को लेकर सोमवार को दोनों गाँव के युवकों में संघर्ष हो गया जिसमें फायरिंग के साथ चाकू भी चले जिसमें एक युवक चाकू लगने से घायल हो गया पुलिस ने घायल को कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया हालत गंभीर होने के कारण उसे मेरठ मैडिकल के लिए रेफर कर दिया पुलिस ने घायल के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

चंदपुरा व गाँव तलहेटा के युवकों में काफी समय से वर्चस्व की लड़ाई चली आ रही है सोमवार की दोपहर चंदपुरा निवासी विशाल पुत्र जितेंद्र अपने साथी गौरव पुत्र जतन सिंह के साथ गाँव नंगला जा रहे थे जैसे ही वह गाँव धंतला के निकट पहुंचे तो पहले से ही वहाँ मोजूद तलहेटा निवासी कुछ युवकों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी तथा फायरि़ग के साथ चाकू से हमला कर दिया जिसमें चाकू लगने से विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया संघर्ष की सूचना पर मौके पर पुलिस के पहुचने से पहले आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गये.

पुलिस ने घायल को कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ मैडिकल के लिए रेफर कर दिया गया वहीं घायल के पिता जितेंद्र ने तलहेटा निवासी एक नामजद सहित आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है वही थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि मौके से पुलिस ने खाली खोके बरामद किये हैं मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों के यहाँ दबिश दी थी परंतु कोई भी हत्थे नहीं चढ़ा है.

Next Story