- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मेरठ
- /
- खुले में ना करें...
खुले में ना करें कुर्बानी, शांति के साथ मनाएं ईद का त्योहार, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का करे पालन : हुदा जरीवाला
ब्यूरो रिपोर्ट : सादिक खान
मुस्लिम समुदाय का सबसे ख़ास त्यौहार ईद-उल-अजहा यानी बकरीद के त्योहार पर आम आदमी पार्टी उत्तरप्रदेश की प्रदेश प्रवक्ता हुदा जरीवाला ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि कुर्बानी सुन्नते ईब्राहिमी होने के साथ-साथ सुन्नते मोहम्मदी भी है और देश के कोरोना के चलते हालात देखते हुए देश व प्रदेश के सभी मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि सरकार ने ईद उल अजहा और कुर्बानी की जो गाइडलाइंस जारी की है उसका सभी जरूर पालन करें.
उन्होंने मस्जिद में केवल 5 लोग ही नमाज अदा करें ,खुले में कुर्बानी बिल्कुल ना करें ,कुर्बानी बंद जगह में ही करें यदि कुर्बानी वाली जगह खुली है तो उसे पर्दा लगा कर बंद कर दें , कुर्बानी के अवशेष बस्ती/मोहल्ले से दूर गड्ढा खोदकर उसे दफन करें ,कुर्बानी का कोई भी वीडियो और फोटो ना बनाएं और ना ही सोशल मीडिया पर अपलोड करें कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे देशवासियों को पीड़ा और ठेस पहुंचे , ये त्यौहार सभी शांति के साथ मनाए साथ ही आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हुदा जरीवाला ने देश व प्रदेश वासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने परिवार के साथ इस ख़ास पर्व को मनाए और कोरोना गाइडलाइंस का भी पूरी तरह से पालन करें.