मेरठ

मेरठ के एम० एस० बी० इंटरनेशनल स्कूल में उत्सव का माहौल, टॉपर्स ने तोड़ा रिकॉर्ड

मेरठ के एम० एस० बी० इंटरनेशनल स्कूल में उत्सव का माहौल, टॉपर्स ने तोड़ा रिकॉर्ड
x

मेरठ। 31 जुलाई 2021 को एम० एस० बी० इंटरनेशनल स्कूल MSB रोड भराला पनवाड़ी मेरठ के प्रांगण में 12वीं का परिणाम आने के बाद बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ दीपाली गुप्ता ने कहा की स्कूल का लगातार दूसरे वर्ष 100% परिणाम रहा कई विषय में बच्चों ने 100% अंक प्राप्त किए स्कूल के चेयरमैन अजय भारद्वाज भराला ने बताया कि स्कूल की शुरुआत 2015 से हुई थी और सन 2020 में 12वीं का प्रथम बोर्ड रिजल्ट आया था।

उन्होंने बताया जो बच्चे स्कूल से 12वीं पास करके जा चुके हैं उनका जेईई और नीट में भी अच्छा प्रदर्शन रहा है स्कूल में कॉमर्स में डिजिटल क्लास द्वारा पढ़ाई कराई गई और फिजिक्स केमिस्ट्री बायलॉजी में गूगल मीट द्वारा स्पेशल प्रेक्टिकल के साथ पढ़ाई कराई गई एसएसबी के छात्र क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं ,बच्चों का शिक्षा के साथ साथ शारीरिक व मानसिक विकास पर भी ध्यान दिया जाता है स्कूल के अच्छे प्रयास और बच्चों के परिणाम को सीबीएसई और भारत सरकार ने भी स्कूल की बहुत सराहना की है ही

उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा व पंडित सुनील भराला, अध्यक्ष/राज्यमंत्री श्रम कल्याण परिषद उत्तरप्रदेश सरकार व सीबीएसई के कई अधिकारियों ने स्कूल के अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी, क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों व आम आदमी में एम एस बी इंटरनेशनल स्कूल का परिणाम घोषित होते ही उत्साह की लहर दौड़ गई जिसके बाद सभी क्षेत्रवासियों ने विद्यालय को बधाई दी, इस मौके पर एसएसबी की निदेशिका डॉक्टर रितिका राजीव भारद्वाज ,प्रधानाचार्या डॉ दीपाली गुप्ता, उप प्रधानाचार्य मोहम्मद रईस, शशि शर्मा , विभा शर्मा, रविंद्र शर्मा व कई अभिभावक एवं स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।


Next Story