
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मेरठ
- /
- यूपी में सपा के पूर्व...
यूपी में सपा के पूर्व मंत्री गिरफ्तार, पुलिस ने की जमकर खातिरदारी

मेरठ पुलिस ने उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार में मंत्री रहे फारुख हसन को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी एक हत्या के मामले में संलिप्तता के चलते की गई है. यह मामला आठ साल पुराना है. पूर्व मंत्री को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई. जबकि कोर्ट से कई बार कोर्ट में पेश करने के आदेश किये गए.
मिली जानकारी के मुताबिक़ पुलिस ने देर रात उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कार लिया है. यह पिछले काफी समय से फरार चल रहे थे. मंगलवार देर रात मुखबिर के जरिये सूचना मिली की फारुख हसन अपने आवास पर आये हुए. तुरंत ही उन्हें गिरफतार कर लिया गया. पूर्व मंत्री को पुलिस ने आराम से खुला घुमने दिया जबकि आरोपी के साथ यह बर्ताव ठीक नहीं है. फारुख हसन के सामने सभी पुलिस कर्मी नतमस्तक दिखे.
फारुख हसन ने बताया कि बसपा सरकार के दौरान 2010 में एक धरना प्रदर्शन हुआ था. उसमें मेरे खिलाफ भी केस दर्ज किया गया लेकिन मुझे मालुम नहीं था. मेरे खिलाफ एक वारंट जारी हुआ जिसकी पुलिस ने हमें कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई. आज यकायक पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया. हम हमेशा ही अपने इलाके और घर पर रहे जबकि हमें फरार मुलजिम बता रहे है.
