- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मेरठ
- /
- मेरठ शहर में युवती की...
मेरठ
मेरठ शहर में युवती की हत्या की भयावह वारदात, पंद्रह टुकड़ों काट डाला शरीर जबकि सिर अभी भी गायब है.
Shiv Kumar Mishra
26 Oct 2020 5:57 PM IST
x
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवती के बड़ी बेदर्दी से ह्त्या करने के बात सामने आई है. जहाँ युवती की नग्न लाश पंद्रह टुकड़ों में मिली है. घटना स्थल पर पड़े टुकड़े देखकर देखने वालों के भी होश उड़ गए.
मिली जानकारी के मुताबिक शरीर के 15 टुकड़ों में एक युवती की लाश मिली है. जबकि सोलहवां टुकड़ा सिर का अभी भी गायब है. जानवरों की तरह युवती का शरीर काटा गया है. घटना स्थल पर हालात को देखकर चश्मदीद भी हैरान रह गये.
यह मामला लिसाडी गेट कोतवाली इलाके का है. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकठ्ठा किया. लाश पर कोई कपड़ा नहीं मिला है. लाश नग्न पड़ी हुई थी. इस वीभत्स कांड को देखकर पुलिसवाले भी दहल गए. मौके पर पहंचे पुलिस कर्मी भी अपनी जिंदगी की पहली वारदात बता रहे थे. अब तक इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है.
Next Story