- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मेरठ
- /
- मेरठ में बड़ा हादसा, दो...
x
गंगा खादर क्षेत्र के ग्राम झब्बापुरी निवासी राशिद 20 उसका भाई सावेज 5 बहन सनी 6 और मौसी गुलशना शनिवार को दवाई लेने एक बाइक से परीक्षितगढ़ में आये थे।
मेरठ: परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को दो बाइकों की भिड़ंत में दो भाइयों सहित चार की मौत हो गई। इस हादसे में चार अन्य घायल हो गए। गंगा खादर क्षेत्र के ग्राम झब्बापुरी निवासी राशिद 20 वर्ष उसका भाई सावेज 5 वर्ष बहन सनी 6 वर्ष और मौसी गुलशना शनिवार को दवाई लेने एक बाइक से परीक्षितगढ़ में आये थे। दवाई लेकर लौट रहे थे।
सामने से नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज चितवाना शेरपुर के 4 छात्र यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रहे थे। ग्राम चितवाना के सामने दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही राशिद, उसके भाई सावेज, मौसी गुलशना सहित दूसरी बाइक पर सवार छात्र राजा 16 निवासी गांव कुआखेड़ा की मौके पर मौत हो गयी। अन्य 4 घायल हो गए। इसमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Next Story