मेरठ

मेरठ: मिशन ठोको लगातार जारी, 24 घण्टों में चौथी मुठभेड़

Special Coverage News
26 Sep 2018 7:11 AM GMT
मेरठ: मिशन ठोको लगातार जारी,  24 घण्टों में चौथी मुठभेड़
x

सादिक खान

पश्चिम उत्तर प्रदेश की पुलिस एनकाउंटर मोड पर काम कर रही है। सबसे ज्यादा एनकाउंटर करने वाली मेरठ पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 4 एनकाउंटर कर दिए हैं। जी हां देर रात मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के जामिया रेजेडेन्सी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जब बदमाशों ने चेकिंग कर रही पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई। वही एसपी सिटी रणविजय सिंह व डिप्टी एसपी दिनेश शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और घायल बदमाश को मेडिकल में भर्ती कराया गया।

वही घायल बदमाश की शिनाख्त शादाब के रूप में की गई। शादाब कुख्यात अपराधी है जिस पर पुलिस ने 10 हज़ार का इनाम घोषित कर रखा था। शादाब 2016 से गैंगस्टर में फरार चल रहा था। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल भिजवा दिया। जबकि उसका एक साथी खेतों के रास्ते भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने काफी देर तक कॉम्बिंग भी की लेकिन फरार बदमाश का कोई सुराग नहीं लग सका। वही अधिकारियों की मानें तो शादाब के ऊपर आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज है। पिछले काफी समय से पुलिस को शादाब की तलाश थी और अब मुठभेड़ के बाद शादाब को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से एक तमंचा दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। फिलहाल शादाब से पूछताछ की जा रही है ताकि उसके अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी की जा सके।

Next Story