- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मेरठ
- /
- वोटर लिस्ट में एक ही...
वोटर लिस्ट में एक ही महिला का 10 जगह नाम और फोटो, शुरू हुई जांच
मेरठ की कैंट विधानसभा में आंख बंद करके वोट बना दी गई हैं। रविवार को एक बूथ पर एक महिला की 10 वोट बनी देखकर हर कोई हैरान रह गया। चुनाव आयोग के आदेश पर मेरठ जिले के 2947 बूथों पर मतदाता विशेष अभियान चला। किसी का नाम दर्ज होने से रह न जाए या कोई गलत नाम चढ़ न जाए तो इसके लिए सभी सतर्क रहे। इसी सतर्कता के तहत मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र के दीवान पब्लिक स्कूल के बूथ पर एक महिला के 10 जगह नाम मिले। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुरेश जैन रितुराज ने इस पर आपत्ति दर्ज की। अधिकारियों ने उचित कार्रवाई की बात कही।
मेरठ कैंट विधान सभा बूथ नंबर 264, दीवान पब्लिक स्कूल ,वेस्ट एंड रोड कमरा नंबर- 4 में अनुभाग संख्या- 2 साउथ एंड रोड भूसा मंडी पर दिलकश नामक महिला के 10 वोट बने हुए थे। दिलकश पिता का नाम याकुश मकान संख्या 240 के मतदाता संख्या 937, 938 ,940, 942, 943 ,944, 945, 946 ,947 और 948 पर एक ही नाम से वोट बनी है। छावनी मंडल प्रभारी और उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुरेश जैन रितुराज ने मंडल अध्यक्ष विशाल कनौजिया के साथ जब नव मतदाता अभियान के अंतर्गत भवन में उक्त भवन में जाकर वोटर लिस्ट का निरीक्षण किया तो एक ही महिला के 10 वोट देकर चकित रह गए। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई है।
रविवार को मतदाता विशेष अभियान ने पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। रविवार को एक दिन में जिले में 10 हजार 31 लोगों ने वोटर बनने के लिए आवेदन किए, जबकि एक नवंबर से 20 नवंबर तक के अभियान में 21 हजार दो लोगों के आवेदन जमा हुए। रविवार को 4409 महिलाओं के आवेदन जमा हुए। 18 से 19 वर्ष के 1975 युवाओं ने भी नाम जोड़ने का आवेदन किया। मृतक और शिफ्टेड वोटर का मामला भी रविवार को सामने आया। इसी तरह 313 डुप्लीकेट वोटर भी मिले।