- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मेरठ
- /
- केंद्रीय वित्त मंत्री...
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से राज्यमंत्री पं सुनील भराला ने श्रमिकों के हितों को लेकर की महत्वपूर्ण वार्ता, सौपा मांग पत्र
दिल्ली/मोदीपुरम मेरठ। उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर श्रमिकों की महत्वपूर्ण मांगो को लेकर एक पत्र वित्त मंत्री को सौंपा है,
केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र सौंपते हुए राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला ने कहां है कि दूसरी लहर में देश के अधिकांश राज्यों में लगभग 2 माह से कोरोनावायरस ने के कारण रेहड़ी, पटरी, दुकानदारों को आर्थिक परेशानियों का गंभीर रूप से सामना करना पड़ा है ,छोटी पूंजी से व्यापार करने वाले व्यापारियों की पूंजी समाप्त हो चुकी है जिससे इनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं ऐसे व्यापारियों की पूरे देश में संख्या लगभग करोड़ों में है तथा उत्तर प्रदेश में भी 20 लाख से अधिक व्यापारी इस कार्य में लगे हैं, कोरोना की पहली लहर के दौरान ऐसे व्यापारियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वानिधि योजना के अंतर्गत ब्याज रहित 10 हजार के ऋण का भुगतान आर्थिक सहायता के रूप में किया गया था, पुनः इन व्यापारियों को अपना कार्य प्रारंभ करने तथा जीवन यापन करने हेतु आर्थिक सहायता की अति आवश्यकता है
राज्यमंत्री सुनील भराला ने केंद्रीय वित्त मंत्री से अनुरोध किया है कि रेहड़ी, पटरी ,दुकानदारों को पुनः दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता बिना ब्याज के ऋण के रूप में तत्काल प्रदान की जाए जिससे यह परिवार भुखमरी से ऊबर सके तथा अपना जीवन यापन कर सके, इसके लिए लाखों की संख्या में इस व्यापार में लगे परिवार आपके बहुत आभारी होंगे।
रिपोर्ट सादिक खान मेरठ