मेरठ

यूपी के मेरठ में साधू के बेरहमी से पीट पीट कर हत्या

Shiv Kumar Mishra
29 Jun 2021 10:03 AM IST
यूपी के मेरठ में साधू के बेरहमी से पीट पीट कर हत्या
x

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से अब एक बड़ी खबर आ रही है जहां एक साधू की पीट पीट कर हत्या करने की खबर आ रही है. साधू का शव मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम को भिजवाने की कार्यवाही में जुटीहुई है.

मिली जानकारी केमुताबिक जिले के मुंडाली के बढ़ला कैथवाडा गांव में साधु की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या से हड़कंप मच गया. महाराज चंद्रपाल गांव के ही मंदिर में साधु थे. शरीर सिर और चेहरे पर चोटों के निशान पाए गये है. खाली मकान में खून से लथपथ शव मिला है.


Next Story