
Archived
मेरठः नगर निगम की बैठक में चले बीजेपी और बसपा निगम पार्षदों में जूते चप्पल, देखें वीडियो
शिव कुमार मिश्र
13 March 2018 11:07 PM IST

x
यूपी के मेरठ में नगर निगम में बोर्ड बैठक के दौरान बीजेपी और बीएसपी पार्षदों के बीच जमकर लात-घूसे चले. नगर निगम में वित्तीय वर्ष 2017-18 के रिवाइज़ड (पुनरीक्षित) बजट पास करने के लिए नगर निगम बोर्ड ने बैठक बुलाई थी. इस दौरान बैठक में ही किसी बात पर पार्षदों के बीच कहा-सुनी शुरू हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई की बात हाथापाई तक पहुंच गई. दरअसल टाउन हॉल के तिलक सभागार में नगर निगम बोर्ड बैठक मेयर सुनीता वर्मा की अध्यक्षता में रिवाइज़ड बजट को लेकर बुलाई गई बैठक में सभी दलों के चुने गए पार्षद पहुंचे थे.
बीजेपी की पार्षद सुनीता प्रजापति ने बैठक बुलाए जाने पर सवाल खड़े किए. बीजेपी पार्षद ने कहा कि जब विधानसभा और लोकसभा का सत्र चल रहा होता हैं तो नगर निगम की बैठक बुलाना नगर निगम अधिनियम का उल्लंघन है. बीजेपी पार्षद ने दलील दी कि विधानसभा और लोकसभा के सदनों के सदस्य नगर निगम बोर्ड के नामित सदस्य भी होते हैं, ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में बैठक कैसे बुलाई जा सकती है? इसके बाद बीजेपी की पार्षद नगर निगम की बोर्ड बैठक का विरोध करने लगे. बीजेपी पार्षदों ने बैठक तत्काल निरस्त कर उसे बाद में बुलाने को कहा, जिसके बाद सदन में में हंगामा शुरू हो गया. हंगामा इतना बढ़ गया कि हाथापाई होने लगी.
#WATCH: Scuffle breaks out between councillors of BSP and BJP in Meerut Nagar Nigam board meeting. #UttarPradesh pic.twitter.com/F4FTx9wDCl
— ANI UP (@ANINewsUP) March 13, 2018
आपको बता दें कि इसस पहले जनवरी महीने में भी मेरठ नगर निगम बोर्ड की बैठक के दौरान हंगामे का एक वीडियो सामने आया था. उस वक्त मामला वंदेमातरम गाने का था. हंगामे के दौरान पार्षदों ने मेज पर चढ़कर नारेबाजी की. इस दौरान कई बाहरी लोग भी सदन के अंदर पहुंच गए. पुलिस ने सदन में पहुंचकर बाहरी लोगों को बाहर निकाला. हंगामे के कारण मात्र एक घंटे में पार्षदों से परिचय प्राप्त करते हुए महापौर ने बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी. इससे पहले नगर आयुक्त मनोज कुमार चौहान ने बैठक की शुरुआ
Next Story