- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मेरठ
- /
- मेरठ डीएम दफ्तर में...
मेरठ
मेरठ डीएम दफ्तर में पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष सुषमा सिंह ने मवाना थाने के दरोगा को ,लगाई लताड।
Desk Editor
3 Aug 2022 3:13 PM IST
x
मेरठ डीएम दफ्तर में पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष सुषमा सिंह ने मवाना थाने के दरोगा को ,लगाई लताड।
दरअसल ,मवाना थाना क्षेत्र से एक महिला आज महिला आयोग की अध्यक्ष सुषमा सिंह से शिकायत करने के लिए जिला अधिकारी दफ्तर पहुंची थी,जहां सुषमा सुनवाई कर रहीं थीं । पीड़ित महिला ने बताया कि 5 महीने पहले उसके ससुर ने महिला के साथ गलत नियत से हमला किया व रेप करने की कोशिश की । उक्त मामला मवाना थाने में दर्ज भी कराया गया ।
बावजूद इसके 5 महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक भी मामले में कार्रवाई नहीं हुई । महिला ने आरोप लगाया कि उनका ससुर और पति मवाना एक होटल में गोरख धंधा करते हैं लड़कियों को सप्लाई करते हैं और लड़कियों के रेट भी लगाते हैं
जिसकी तमाम व्हाट्सऐप चैट पीड़ित महिला ने महिला आयोग की अध्यक्ष सुषमा सिंह को दिखाई तो महिला आयोग की अध्यक्ष सुषमा सिंह गुस्से से आगबबूला हो गई । और मवाना थाने के दरोगा को तलब करते हुए जमकर लताड़ लगाई ।
Next Story