- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मेरठ
- /
- नौकर के कहने पर...
नौकर के कहने पर बदमाशों ने दिया था वारदात को अंजाम, दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मेरठ। नौकर के कहने पर बदमाशों ने वारतदात को अजांम तक पहुंचा दिया, मेरठ के भावनपुर में तेल कारोबारी से बदमाशों ने दिनदहाड़े हुई 14.90 लाख रुपये की लूट लिये। इस घटना में मुख्य भूमिका नौकर की रही है, गुरुवार को पुलिस ने वारदात का खुलासा कर नौकर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटी गई रकम से पांच लाख रुपये, वारदात में प्रयुक्त बाइक और तमंचा बरामद हुआ है। वारदात में शामिल चार बदमाश फरार बताए जा रहे हैं।
अमित कुमार अग्रवाल का दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी में घी और तेल का थोक का कारोबार है। 26 जुलाई को अमित अपने मुनीम जितेंद्र के साथ किठौर, शाहजहांपुर और हसनपुर कदीम में दुकानदारों से बकाए रुपये लेने निकले थे।
पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि मेरठ में गढ़ रोड पर 26 जुलाई की दोपहर व्यापारी अमित अग्रवाल से लूट हुई थी। बदमाशों ने 14.90 लाख रुपये लूटे थे। पुलिस ने अमित अग्रवाल के नौकर सरताज पहाड़ी व उसके परिचित शाह फैसल को गिरफ्तार किया है। एसपी क्राइम ने खुलासा किया कि सरताज पहाड़ी ने लूट की प्लानिंग की और इसके बाद अपने रिश्तेदार शाहिद व शहजाद को इसमें शामिल किया।
25 जुलाई को सरताज पहाड़ी ने शाहिद को वह पूरा रास्ता दिखा और बताया कि कहां-कहां अमित अग्रवाल की गाड़ी पैसा लेने के लिए रुकेगी। इसके बाद 26 को सरताज रोजाना की तहत काम पर आ गया और दूसरी ओर बदमाशों ने लूट कर दी। पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई एक बाइक और 5 लाख रुपये बरामद किए हैं। चार आरोपी जो वारदात में शामिल थे, अभी फरार हैं।
ये आरोपी गिरफ्तार
1. सरताज उर्फ पहाड़ी निवासी बांस वाली गली, तारापुरी लिसाड़ी गेट (कारोबारी अमित अग्रवाल का नौकर)
2. शाह फैसल उर्फ छोटे निवासी खादरवाला, कोतवाली मुजफ्फरनगर (हाल निवासी समर गार्डन)
चार आरोपी फरार
1. शाहिद उर्फ छाती फटा निवासी सरवट, मुजफ्फरनगर (हाल निवासी नई मंडी कोतवाली, सहारनपुर)
2. शहजाद निवासी सरवट, मुजफ्फरनगर
3. शोएब उर्फ बुलेट निवासी लिसाड़ी गेट।
4. एक अज्ञात
पुलिस ने केस खोलने का दावा जरूर किया, लेकिन मुख्य अभियुक्त और उसके चार गुर्गें अभी तक फरार हैं। लगातार दबाव के चलते पुलिस ने पूरी घटना को नौकर पर खोल दिया है, लेकिन जब तक वारदात में शामिल मुख्य आरोपी शाहिद, शहजाद, शोएब और एक अन्य की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, उस समय तक वारदात का अधूरा खुलासा है। अभी लूट की 10 लाख रुपये की रकम का भी पुलिस पता नहीं लगा पाई है।