मेरठ

मन्दिर में मूर्ति रखने को लेकर हुए विवाद में दलित समाज के लोगो ने दी धर्म परिवर्तन की करने धमकी, डीएम कार्यालय पहुँचे

Special Coverage News
11 Oct 2018 6:43 AM GMT
मन्दिर में मूर्ति रखने को लेकर हुए विवाद में दलित समाज के लोगो ने दी धर्म परिवर्तन की करने धमकी, डीएम कार्यालय पहुँचे
x

मेरठ में एक बार फिर धर्म परिवर्तन करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। दरअसल इंचौली थाना इलाके गांव मसूरी में शिव मंदिर है और इसी मन्दिर में गांव के ही रहने वाले दलित समाज के लोग माँ काली की मूर्ति रखना चाहते हैं। जिसका गांव के दूसरे लोग जोकि दलित समाज से ही हैं। इसका विरोध करते हैं इससे दोनों पक्षो में टकराव रहता है। मंदिर में मूर्ति स्थापित करने और ना कराने को लेकर दोनो पक्षो में लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। जहां एक पक्ष का आरोप है कि दूसरा पक्ष अनावश्यक रूप से मन्दिर में मूर्ति नही रखने देना चाहता है। आरोप है कि लंबे समय से उनकी शिकायत पर प्रशासन सुनवाई नही कर रहा है।

आज एक पक्ष के कई परिवारों ने बाकायदा ऐलान करते हुए धमकी दे डाली कि अगर मूर्ति स्थापित नही की गई तो वो सामूहिक रूप से कई परिवारों के साथ धर्म परिवर्तन का लेंगे।

अपनी शिकायत लेकर आज शाम एक बार फिर ये लोग अधिकारियों के पास पहुँचे और मामले में कार्रवाई की मांग की ।

उधर अधिकारियों ने कहा कि धर्म परिवर्तन करने की धमकी जैसी कोई सूचना उनके पास नही है, लेकिन मन्दिर में मूर्ति स्थापित करने के लिए दोनों पक्षो को समझाया जाएगा और बीच का रास्ता निकाला जायेगा ।

Next Story