- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मेरठ
- /
- किन्नरो के दो गुटो में...
किन्नरो के दो गुटो में आपस मे चले लात घूंसे, मारपीट का वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल
मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत एक एरिया में किन्नरों के दो गुटों में बीच सड़क पर जमकर मारकुटाई हो गई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार थाना सदर बाज़ार के सोतीगंज एरिया में किन्नरों के एक गुट का कब्जा है.
इस गुट के किन्नर शादी-समारोह, जन्मोत्सव समेत अन्य मंगल कार्य स्थल पर पहुंचकर बधाइयां देने के साथ अपने लिए नेंग मांगते हैँ. कुछ दिनों से इनके इलाके में एक दूसरा किन्नर गुट भी पहुंच गया जो नेंग मांगने का काम करने लगा. इसी बीच वीरवार को दोनों गुट आमने-सामने आ गए
और तू नकली किन्नर, मैं असली किन्नर, मेरे इलाके में कैसे आए. यह कहते-कहते दोनों गुटों में तकरार हो गई. इसके बाद मामला गाली-गलौज तक पहुंचा और फिर लात-घूंसे चलने लगे. बीच सड़क पर किन्नरों का यह तांडव देख वहां से गुजर रहे लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मारपीट के बीच किन्नरों के दोनों गुट थाने पहुंच गए और क्रॉस पर्चा दर्ज कराया. हालांकि थाना पुलिस का इस संबंध में कहना है कि दोनों ओर से तहरीर ले गई है, मामले की जांच चल रही है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी