- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मेरठ
- /
- यूपी सरकार के मंत्री...
यूपी सरकार के मंत्री और एमएलसी ने पार्षद को पुलिस की मौजूदगी में पीटा
उत्तर प्रदेश में अब निगम और नगर पालिका परिषद का सदस्यों को बैठक के दौरान पीटना आम बात बन चुकी है। इस बार फिर खबर पश्चिमी यूपी के मेरठ नगर निगम से है जहां यूपी सरकार के मंत्री और बीजेपी एमएलसी की मौजूदगी में दलित निगम पार्षद की जमकर पिटाई की गई। इतना ही नहीं उस समय पुलिस भी मौजूद थी और बसपा पार्षद की पिटाई होती रही।
क्या था मामला
मेरठ नगर निगम की आज बैठक हो रही थी। बैठक में शहर विधायक और यूपी सरकार के मंत्री सोमेन्द्र सिंह भी मौजूद थे । बैठक में बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज भी मौजदू थे। इसी दौरान विपक्षी पार्षदों से कुछ कहासुनी हुई और निगम की बैठक अखाड़े में तब्दील हो गई।
मेरठ नगर निगम में लड़ाई की शुरुआत में BJP MLC धर्मेंद्र भारद्वाज के गाल पर बीएसपी के पार्षद आशीष चौधरी ने थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ लगते ही बोर्ड बैठक जंग का मैदान बं गई। पुलिस की मौजूदगी मे यह संग्राम हुआ।
इसके बाद बैठक में दलित पार्षद आशीष चौधरी की जमकर पिटाई की। आशीष पार्षद बसपा से पार्षद है। मंत्री सोमेंद्र तोमर ने भी आशीष को थप्पड़ मारा। सपा, बसपा के पार्षदों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। बोर्ड की बैठक नगर निगम के टाउन हॉल में थी , इस दौरान पुलिस मुक दर्शक बनी देखती रह गई।
देखिए वीडियो
मेरठ नगर निगम बोर्ड बैठक में BJP एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने पार्षदों को पीटा , मंत्री सोमेंद्र तोमर ने भी आशीष को थप्पड़ मारा ,नगर निगम के टाउन हॉल में थी बोर्ड की बैठक. pic.twitter.com/mWvkprpVau
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) December 30, 2023
इससे पहले पश्चिमी यूपी के शामली जिले की शामली नगर पालिका परिषद में भी बैठक के दौरान अखाड़ा खुल गया और देखते ही देखते वहाँ पार्षद की जमकर पिटाई हुई उस दौरान रालोद विधायक प्रसून चौधरी मौजूद रहे। अब मारपीट मंत्री विधायकों के सामने भी लगातार हो रही है।