मेरठ

मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के बाद बदन सिंह की अवैध संपत्ति पर उत्तर प्रदेश सरकार का एक्शन

Shiv Kumar Mishra
29 Oct 2020 11:14 AM IST
मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के बाद बदन सिंह की अवैध संपत्ति पर उत्तर प्रदेश सरकार का एक्शन
x

मेरठ : प्रदेश DX सरकार अब बाहुबली विधायकों मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की तरह वेस्ट यूपी के मोस्ट वांटेड अपराधी बदन सिंह बद्दो का किला ढहाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए पुलिस बद्दो और उसके साथियों की तमाम प्रॉपर्टी समेत बेनामी संपत्ति की जानकारी जुटा रही है.

बताया जा रहा है कि जल्द ही इन सभी मामलों में एक साथ कार्रवाई की जाएगी. कानूनी रास्ता साफ होने के तुरंत बाद पुलिस एक्शन मोड में आ जाएगी.

जानकारी के मुताबिक कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो पर 40 से ज्यादा हत्या, जानलेवा हमले करने और रंगदारी मांगने समेत कई अपराध में मुकदमे दर्ज हैं. इसके साथ ही एडवोकेट रविंद्र गुर्जर हत्याकांड में बद्दो को तीन साल पहले आजीवन कारावास हुई थी, जिसके बाद उसे फर्रूखाबाद जेल में शिफ्ट किया गया था.

लेकिन 28 मार्च 2019 को गाजियाबाद पेशी के दौरान बद्दो पुलिस अभिरक्षा से मेरठ के होटल मुकुट महल से फरार हो गया था. बदन सिंह ने फरारी के बाद मेरठ के कुछ लोगों को हत्या की धमकी दी थी. पुलिस का कहना है कि बद्दो लगातार मेरठ के अपने साथियों के संपर्क में है.

Next Story