- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मेरठ
- /
- पत्नि अर्चना ने सामने...
पत्नि अर्चना ने सामने खड़े होकर पति को दो गोली मरवाई, पति जब तक समझता तब तक हुई मौत!
मेरठ : मेरठ करनाल हाईवे पर बाइक सवार पति अरुण की हत्या पत्नी उसी के साथ मौजूद जीवन संगिनी अर्चना ने ही करवाई थी। बॉयफ्रेंड सौरभ ठाकुर ने 2 शूटर हायर किए और रास्ते में लूटपाट के बहाने रोककर अरुण को मार डाला। पुलिस पहुंची तो पत्नी अर्चना ने लूट की फर्जी कहानी गढ़ डाली। पत्नी अर्चना और बॉयफ्रेंड सौरभ ठाकुर अरेस्ट हैं, शूटरों की तलाश जारी है।
क्या था मामला
बागपत जिले के तोड़ी निवासी अरुण प्रजापति पुत्र बबलू अपनी पत्नी अर्चना के साथ सरधना के खुशहाल गांव में ससुराल आया था। शाम को ससुराल से अपने घर बागपत के गांव तेवड़ी के लिये पति पत्नी बाइक सवार होकर निकले.
वह दोनों जब रजवाहे की पटरी पर धन वाली मंदिर से आगे ओर करनाल हाइवे के पास पहुंचे, तो पहले से मौजूद हथियारों से लैस बदमाशों ने बाइक सवार पति पत्नी को रोक लिया. इसके बाद बदमाशों ने दंपति से हथियारों के बल पर लूटपाट शुरू कर दी.अरुण ने लूटपाट का विरोध किया, तो बदमाशों ने उसको गोली मार दी थी, अर्चना ने बदमाशो पर लूट के विरोध में हत्या की बात बताई थी ।