मेरठ

मेरठ में युवक की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी!

Special Coverage News
30 Sept 2018 1:45 PM IST
मेरठ में युवक की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी!
x
थाना टीपी नगर क्षेत्र के विकासनगर नई बस्ती में साथियों ने अपने साथी को पीट पीट कर मार डाला?

रिपोर्ट : अभय वशिष्ठ

मेरठ : यूपी के जनपद मेरठ में एक बड़ी घटना सामने आई है. थाना टीपी नगर क्षेत्र के विकासनगर नई बस्ती में साथियों ने अपने साथी को पीट पीट कर मार डाला. सीओ ब्रहमपुरी और फोरेंसिक टीम व पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुच जाँच में जुटी हुई है.

आपको बतादें मृतक का नाम अनिल उर्फ़ छोटे पुत्र सतपाल निवासी विकास नगर नई बस्ती थाना टी पी नगर है. मृतक की पत्नी रूबी ने बताया कि रात समय करीब 3 बजे कोई घर पर आया और घर से बुलाकर ले गया. फिर वापस घायल व्यस्था में 4 बजे आया और 6 : 30 बजे दम तोड़ दिया. मृतक की शादी 2012 में दर्वेश पुर किला से हुई थी जिसके 3 बच्चे हैं. बड़ी बेटी आयुषी 5 वर्ष दूसरी अवनी 4 वर्ष तीसरी 1 वर्ष की है. पुलिस ने इसका पूर्व रिकॉर्ड निकाला है, युवक चोरी का काम करता है कई बार चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुका है.


Next Story