Archived

यूपी में नहीं सुरक्षित विदेशी पर्यटक, फ्रांस के पर्यटकों के साथ बदसलूकी और पिटाई

यूपी में नहीं सुरक्षित विदेशी पर्यटक, फ्रांस के पर्यटकों के साथ बदसलूकी और पिटाई
x
अभी अभी बीते कुछ दिन पहले यूपी के फतेहपुर सीकरी में स्विट्जरलैंड के जोड़े के साथ बदसलूकी का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था. इसी बीच यूपी के ही जिले मिर्जापुर में इस तरह का एक और मामला सामना आया है. यहां के अहरौरा क्षेत्र में बीती रात स्‍थानीय युवकों ने कई विदेशी पर्यटकों के साथ बदसलूकी करते हुए उनकी पिटाई की. इन विदेशी सैलानियों में महिलाएं भी शामिल थीं. सभी 11 विदेशी सैलानी फ्रांस के रहने वाले हैं. पिटाई से घायल पर्यटकों का मिर्जापुर के अस्‍पताल में इलाज हो रहा है.


इन सैलानियों की भारतीय दोस्‍त रिया दत्‍त ने ANI से कहा, ''कुछ स्‍थानीय युवकों ने इन सभी पर्यटकों के साथ बदसलूकी, पिटाई के साथ उत्‍पीड़न किया. हमलावरों ने हम पर हमला करने के लिए और लोगों को बुलाया. अपनी रक्षा के लिए हम लोगों ने भी उन पर हमला किया.'' एक घायल पर्यटक ने कहा, ''हम लोग लौट रहे थे कि अचानक कुछ लोग हमारे पास आए और हमारा अपमान करने लगे. डंडों से उन्‍होंने हमारी पिटाई शुरू कर दी. हमारा एक साथी इसमें बुरी तरह घायल हो गया.'' इससे कुछ दिन पहले सोनभद्र में रेलवे स्‍टेशन पर एक विदेशी की पिटाई कर दी गई.
Next Story